मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 23, 2024 5:31 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी भूटान की दो दिवसीय सरकारी यात्रा के बाद आज दिल्ली लौट आए

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी भूटान की दो दिवसीय सरकारी यात्रा के बाद आज दिल्ली लौट आए। भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और भूटान के प्रधानमंत्री ने हवाई अड्डे पर श्री मोदी को सम्‍मानपूर्वक विदा किया।

सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि वह भूटान नरेश के इस विशेष आतिथ्‍य सत्‍कार से काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भूटान की उनकी यात्रा काफी अहम रही क्योंकि इस दौरान उन्‍हें वहां के नरेश और प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे से मिलने का अवसर मिला। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन दोनों के साथ हुई द्विपक्षीय वार्ता से भारत-भूटान मित्रता और भी मजबूत होगी। उन्होंने भूटान के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्याल्‍पो से सम्मानित किए जाने पर वहां की सरकार का आभार जताया।

श्री मोदी ने भूटान के लोगों को उनके आतिथ्य सत्‍कार के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि भारत हमेशा भूटान के लिए एक विश्वसनीय मित्र और भागीदार देश बना रहेगा।

इससे पहले आज, प्रधानमंत्री और श्री टोबगे ने थिम्पू में भारत सरकार की सहायता से बनाए गए एक अत्याधुनिक ग्यालत्सुएन जेत्सुन पेमा मातृ एवं शिशु अस्पताल का उद्घाटन किया। एक सौ 50 बिस्तरों वाला यह अत्‍याधुनिक अस्पताल भूटान में गुणवत्‍तायुक्‍त मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्‍ध कराएगा।