केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 अक्टूबर को ग्वालियर आ रहे हैं। श्री मोदी मेला ग्राउंड में होने वाली जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रत्येक घर-घर पहुंचकर लोगों को पीले चावल देकर जनसभा में आने का निमंत्रण दें। श्री तोमर ने जनसभा की तैयारियों को लेकर जिला कार्यालय मुखर्जी भवन में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी का प्रदेश में दौरा होता है तो जनता और कार्यकर्ताओं के बीच एक नई ऊर्जा का संचार होता है।
News On AIR | सितम्बर 30, 2023 3:44 अपराह्न | Madhya Pradesh | MP NEWS
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 अक्टूबर को ग्वालियर के दौरे पर रहेंगे
