तेलंगाना के जगतियाल के गीता विद्यालय मैदान में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विजय संकल्प सभा में मौजूद जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में निजामाबाद, करीमनगर और पेडापल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार भी शामिल होंगे।
लोकसभा सदस्य अरविंद धर्मपुरी और निजामाबाद जिले में पार्टी के अध्यक्ष के. दिनेश कुमार ने जनसभा से पूर्व सभी तैयारियों की समीक्षा की। प्रधानमंत्री मोदी का बीते पांच दिनों में तेलंगाना में यह तीसरा कार्यक्रम है। इससे पहले उन्होंने देश के दक्षिणी क्षेत्र में अपने पांच राज्यों के दौरे के हिस्से के रुप में मल्काजगिरी में एक बड़े रोड-शो में हिस्सा लिया था।
प्रधानमंत्री ने दो दिन पहले नगरकुर्नूल में विजय संकल्प सभा को संबोधित किया था।