प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज आंध्रप्रदेश में पलनाडु जिले के चिलाकालुरिपेटा में एक बैठक में शामिल होंगे। वे आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन- एनडीए के घटक दलों – भारतीय जनता पार्टी, तेलुगू देशम पार्टी और जनसेना पार्टी के प्रतिनिधियों की एक बैठक में भी शामिल होंगे।
आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव के अलावा राज्य विधानसभा के चुनाव भी होने हैं। तेलगुदेशम पार्टी पांच वर्ष बाद, हाल ही में एक बार फिर एनडीए में शामिल हुई है।