मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 16, 2024 11:45 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सूर्य घर–मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत एक करोड़ से अधिक घरों के पंजीकरण पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सूर्य घर–मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत एक करोड़ से अधिक घरों के पंजीकरण पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की है। सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट में उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत देश के सभी हिस्‍सों से पंजीकरण हो रहे हैं। श्री मोदी ने कहा कि असम, बिहार, गुजरात, महाराष्‍ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु और उत्तरप्रदेश में पांच लाख से अधिक घरों के पंजीकरण किए गए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुफ्त बिजली योजना से ऊर्जा उत्‍पादन सुनिश्चित होने के साथ घरों के बिजली खर्च में भी व्‍यापक कटौती होगी। उन्‍होंने कहा कि यह पहल एक बेहतर धरती के लिए पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली को व्यापक रूप से बढ़ावा मिलेगा। श्री मोदी ने लोगों से इस योजना के तहत यथाशीघ्र पंजीकरण कराने का आग्रह किया। पंजीकरण के लिए वेबसाइट का पता है- पीएम सूर्यघर डॉट जीओवी डॉट आईएन।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला