मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 16, 2024 12:23 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों के नाम एक पत्र लिखकर उनसे विकसित भारत को कार्यरूप देने के लिए राय मांगी है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों के नाम एक पत्र लिखकर उनसे विकसित भारत को कार्यरूप देने के लिए राय मांगी है। उन्होंने कहा है कि पिछले 10 वर्षों के दौरान देश ने ऊंची छलांगें लगाई हैं और जबरदस्त आर्थिक प्रगति देखी है। श्री मोदी ने कहा कि देश परंपरा और आधुनिकता– दोनों को साथ लेकर आगे बढ़ रहा है और भारत की समृद्ध राष्ट्रीय और सांस्कृतिक धरोहर पर बल दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हर देशवासी को गर्व है कि भारत अपनी समृद्ध संस्कृति के साथ आगे बढ़ रहा है।

श्री मोदी ने कहा कि कई योजनाओं और पहलों ने देश की तस्वीर बदल दी है। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, मातृ वंदना योजना, जीएसटी को लागू करना, अनुच्छेद 370 को हटाना, नारी शक्ति वंदन अधिनियम और नए संसद भवन का उद्घाटन शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह बदलाव इसलिए संभव हुआ है कि जनता ने उनमें विश्वास व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जन-भागीदारी लोकतंत्र का सौन्दर्य है। उन्होंने कहा कि जनता के समर्थन से उन्हें राष्ट्र के कल्याण के लिए ठोस निर्णय लेने, महत्वाकांक्षी योजनाएं बनाने और उन्हें सहजता से लागू करने के लिए असीम शक्ति प्राप्त होती है।

श्री मोदी ने देशवासियो से विकसित भारत बनाने के संकल्प को मूर्त रूप देने के लिए समर्थन देने की अपील की है ताकि देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जा सके।