प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज तेलंगाना के मल्काजगिरी से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ई राजेंद्र के साथ मल्काजगिरि निर्वाचन क्षेत्र में विजय संकल्प मेगा रोड शो किया। तेलंगाना में पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और वह अगले तीन दिनों में राज्य में दो और सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस क्षेत्र में रोड शो के दौरान मोदी-मोदी के नारे गूंज रहे थे। श्री मोदी हैदराबाद के राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे और कल सुबह एससी लोकसभा क्षेत्र में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने के लिए नगरकुर्नूल पहुंचेंगे। एक अन्य कार्यक्रम में श्री मोदी सोमवार को जगित्याल में एक और रैली को संबोधित करेंगे।