मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 15, 2024 12:02 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कर्नाटक में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कर्नाटक में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। कर्नाटक में भाजपा के महासचिव और विधायक सुनील कुमार ने बेंगलुरु में संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री 16 मार्च को कलबुर्गी में और 18 मार्च को शिवमोग्गा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अगले कुछ दिनों में कर्नाटक का दौरा करेंगे। लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा के बारे में उन्होंने कहा कि कर्नाटक में पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची आज रात या कल घोषित किए जाने की संभावना है।

इस बीच कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और उप-मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने कहा है कि लोग राज्य सरकार के गारंटी कार्यक्रमों का स्वागत कर रहे हैं और कांग्रेस को राज्य में 20 से अधिक लोकसभा सीटों पर जीत मिलने की संभावना है।