मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 15, 2024 12:00 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तेलंगाना के मल्काजगिरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आज रोड शो करेगें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना में अपने तीन दिनों के कार्यक्रमों के तहत आज मल्काजगिरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो करेंगे। वे कल नगरकुर्नूल में और इसके दो दिन बाद जगित्याल में भी जनसभाएं करेंगे। श्री मोदी आज मिर्जालगुडा से मल्काजगिरि चौराहे तक लगभग 5 किलोमीटर के रोड शो से अपने चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगे।

हमारे संवाददाता ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी मल्काजगिरी, चेवेल्ला, हैदराबाद और मौजूदा सिकंदराबाद सीटों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। दो दिन पहले गृहमंत्री अमित शाह ने शहर का दौरा किया था। हाल ही में मोदी ने हैदराबाद के बाहरी इलाके पाटनचेरु में आयोजित जनसभा में भाग लिया था।

इस बीच पुलिस ने रोड शो के चलते कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं। प्रधानमंत्री की रैली को देखते हुए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किये गये हैं। 5 किमी के दायरे में पैरा ग्लाइडर, रिमोट कंट्रोल ड्रोन और रिमोट कंट्रोल माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट उड़ाना प्रतिबंधित है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।