जनवरी 19, 2026 12:43 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ओडिशा की स्‍वतंत्रता सेनानी पारबती गिरि को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ओडिसा की स्‍वतंत्रता सेनानी पारबती गिरि को आज उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री मोदी ने कहा कि उन्‍होंने औपनिवेशिक शासन को समाप्‍त करने के आंदोलन में सराहनीय भूमिका निभाई।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सामुदायिक सेवा और स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल, महिला सशक्तिकरण तथा संस्‍कृति जैसे क्षेत्रों में पारबती गिरि का योगदान प्रशंसीय रहा।

पिछले महीने आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि पारबती गिरि ने 16 साल की उम्र में भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया था और उनका जीवन हर पीढ़ी को प्रेरणा देता रहेगा।