प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के योगदान का स्मरण किया है। सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 30 दिसंबर, 1943 को नेताजी ने पोर्ट ब्लेयर में अटूट साहस और वीरता के साथ तिरंगा फहराया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि इतिहास का यह क्षण देश को याद दिलाता है कि स्वतंत्रता केवल आकांक्षा के माध्यम से नहीं बल्कि शक्ति, कड़ी मेहनत, न्याय और सामूहिक संकल्प के माध्यम से प्राप्त होती है।
Site Admin | दिसम्बर 30, 2025 12:15 अपराह्न
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के योगदान का स्मरण किया