दिसम्बर 30, 2025 11:31 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्‍ट पार्टी की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्‍ट पार्टी की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया के निधन पर शोक व्यक्त किया है। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में देश के विकास और भारत-बांग्लादेश संबंधों में उनके महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। प्रधानमंत्री ने वर्ष 2015 में ढाका में उनसे हुई अपनी सौहार्दपूर्ण मुलाकात को याद किया। श्री मोदी ने आशा व्यक्त की कि उनकी दूरदृष्टि और विरासत दोनों देशों के बीच साझेदारी को आगे भी दिशा देती रहेगी।