दिसम्बर 30, 2025 5:58 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज नीति आयोग में प्रमुख अर्थशास्त्रियों और विषय के जानकारों के साथ बैठक करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज नीति आयोग में प्रमुख अर्थशास्त्रियों और विषय के जानकारों के साथ बैठक करेंगे। यह चर्चा सरकार द्वारा महत्वपूर्ण आर्थिक निर्णयों से पहले किए जा रहे परामर्शों का हिस्सा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी इस बैठक में शामिल होंगी। इस‍ दौरान कई आर्थिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होने की आशा है। यह बैठक विशेषज्ञों के लिए देश की वर्तमान आर्थिक स्थिति और भविष्य की प्राथमिकताओं पर अपने विचार और आकलन साझा करने का मंच प्रदान करेगी।

 

श्री मोदी आगामी केंद्रीय बजट पर अर्थशास्त्रियों के सुझाव और दृष्टिकोण जानेंगे। इस दौरान विकास को गति देने, व्यापक आर्थिक स्थिरता को मजबूत करने तथा उभरती चुनौतियों का समाधान करने के लिए और सुधारों की आवश्यकता पर भी बातचीत होने की उम्‍मीद है। घरेलू और वैश्विक आर्थिक परिदृश्य भी इस बैठक का एक प्रमुख विषय रहेगा।

 

इस तरह के परामर्श सरकार की बजट-पूर्व प्रक्रिया का एक नियमित हिस्सा हैं। इसका उद्देश्य नीतिगत निर्णयों को अंतिम रूप देने से पहले विभिन्न प्रकार के सुझावों को शामिल करना है। नीति आयोग में होने वाली यह चर्चा सरकार को आर्थिक नियोजन के अगले चरण की तैयारी में काफी सहायता करेगी।