दिसम्बर 20, 2025 6:49 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर आज प. बंगाल से असम रवाना होंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी दो दिन के दौरे पर आज दोपहर पश्चिम बंगाल से असम के लिए रवाना होंगे। इस दौरान, प्रधानमंत्री मोदी राज्‍य में करीब 15 हजार 600 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन करेंगे।

 

आज पहले दिन, प्रधानमंत्री गुवाहाटी स्थित लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अत्याधुनिक बांस के बाग टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे।

 

लगभग एक लाख 40 हजार वर्ग मीटर में फैला यह नया टर्मिनल प्रति वर्ष एक करोड़ 30 लाख यात्रियों की भारी संख्‍या को देखते हुए डिज़ाइन किया गया है। “बांस के बाग” विषय से प्रेरित यह टर्मिनल असम की जैव विविधता और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है।