प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंगलवार और बुधवार को इथियोपिया यात्रा के दौरान आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इथियोपिया की सरकार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा दोनों देशों के बीच सहयोग के नए अवसर खोलेगी।
आकाशवाणी समाचार से बातचीत में इथियोपिया में रहने वाले भारतीय प्रवासी मयूर सुरताकांत कोठारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सफल यात्रा के बाद इथियोपिया में रहने वाले भारतीय गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।