दिसम्बर 15, 2025 7:25 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सम्राट पेरुंबिडुगु मुथरैयर द्वितीय के सम्मान में डाक टिकट जारी होने पर खुशी जताई

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सम्राट पेरुंबिडुगु मुथरैयर द्वितीय (सुवरण मारन) के सम्मान में डाक टिकट जारी होने पर खुशी व्यक्त की है। उप-राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को सोशल मीडिया पर दिए जवाब में कल प्रधानमंत्री ने कहा कि वे एक प्रभावशाली प्रशासक थे, जिनमें असाधारण दूरदर्शिता, पूर्वानुमान और रणनीतिक कुशलता थी।

 

वे न्याय के प्रति समर्पण के लिए प्रसिद्ध थे और तमिल संस्कृति के उल्लेखनीय संरक्षक थे। श्री मोदी ने युवाओं से सम्राट पेरुंबिडुगु मुथरैयर द्वितीय के असाधारण जीवन के बारे में पढ़ने की अपील भी की।