प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने की 15 तारीख को जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की यात्रा पर रवाना होंगे। विदेश मंत्रालय में सचिव डॉ. नीना मल्होत्रा ने आज नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि जॉर्डन के अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल-हुसैन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री 15 से 16 दिसंबर तक जॉर्डन की यात्रा पर होंगे। यह प्रधानमंत्री मोदी की पहली जॉर्डन यात्रा होगी। यह यात्रा दोनों देशों के राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर हो रही है। डॉ. नीना मल्होत्रा ने कहा कि भारत और जॉर्डन के बीच मजबूत आर्थिक संबंध हैं। भारत जॉर्डन का तीसरा सबसे बड़ा व्यापार साझेदार है।
डॉ. नीना मल्होत्रा ने बताया कि यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री इथियोपिया जाएंगे। श्री मोदी इथियोपिया के प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद अली के साथ द्विपक्षीय और शिष्टमंडल स्तर की वार्ता करेंगे।
विदेश मंत्रालय में सचिव अरुण कुमार चटर्जी ने बताया कि यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री 17 से 18 दिसम्बर तक ओमान में होंगे। प्रधानमंत्री के साथ उच्चतरीय शिष्टमंडल भी जा रहा है। श्री चटर्जी ने कहा कि ओमान के साथ भारत के विशेष व्यापारिक संबंध हैं। यात्रा के दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की आशा है।