दिसम्बर 8, 2025 6:59 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पारंपरिक चिकित्सा पर WHO ग्लोबल समिट के समापन समारोह को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 19 दिसम्‍बर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में विश्व स्वास्थ्य संगठन- डब्‍ल्‍यूएचओ के पारंपरिक चिकित्सा पर दूसरे वैश्विक शिखर सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस, स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव भी उपस्थित रहेंगे।

 

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री जाधव ने बताया कि यह कार्यक्रम दुनिया भर के मंत्रियों, नीति निर्माताओं, वैश्विक स्वास्थ्य नेताओं, शोधकर्ताओं, विशेषज्ञों, उद्योग प्रतिनिधियों और चिकित्सकों को एक साथ लाएगा। उन्‍होंने पारंपरिक चिकित्सा में भारत के वैश्विक नेतृत्व पर बल देते हुए कहा कि आयुष प्रणालियों को समग्र स्वास्थ्य के लिए विश्वसनीय समाधान के रूप में दुनिया भर में मान्यता मिल रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि शिखर सम्मेलन से उत्पन्न विचार-विमर्श और सहयोग दुनिया को स्वास्थ्य सेवा के अधिक समग्र, समावेशी और टिकाऊ भविष्य की ओर ले जाएँगे।

 

17 दिसम्‍बर से शुरू हो रहे इस तीन दिवसीय वैश्विक शिखर सम्मेलन का विषय है संतुलन बहाल करना: स्वास्थ्य और कल्याण का विज्ञान और अभ्यास। कार्यक्रम में समानांतर सत्र, एक आयुष प्रदर्शनी, एक मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन और भारत के सबसे प्रसिद्ध और वैज्ञानिक रूप से अध्ययन किए गए औषधीय पौधों में से एक, अश्वगंधा पर एक समर्पित कार्यक्रम शामिल होगा। सम्‍मेलन में एक सै से अधिक देशों के भाग लेने की उम्मीद है। इसके साथ ही ब्राज़ील, पेरू, थाईलैंड और संयुक्त अरब अमीरात सहित 20 देशों के साथ द्विपक्षीय चर्चा भी होगी।