केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्वोत्तर राज्यों पर विशेष ध्यान दिया है। भारतीय प्रौदयोगिकी संस्थान गुवाहाटी में आयोजित विकसित भारत अम्बेस्डर कैम्पस संवाद में उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में पूर्वोत्तर क्षेत्र ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। श्रीमती सीतारामन ने बताया है कि केन्द्रीय मंत्रियों ने इस क्षेत्र का 850 बार दौरा किया।
वित्तमंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर में विकास की अपार संभावनाएं हैं और यहां के युवा उत्साही और ऊर्जावान हैं। प्रधानमंत्री स्वयं पूर्वोत्तर राज्यों को भारत के विकास का प्रेरणा स्रोत और अभिन्न अंग मानते हैं।