प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करेंगे और आपसी हित के क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर विचार-विर्माश करेंगे। वार्ता में व्यापार, अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, संस्कृति और मीडिया से संबंधित क्षेत्रों सहित कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। राष्ट्रपति पुतिन 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए भारत की सरकारी दौरे पर कल शाम नई दिल्ली पहुँचे। प्रधानमंत्री मोदी ने हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
श्री पुतिन का आज सुबह राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया जाएगा। वे राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज शाम श्री पुतिन के सम्मान में भोज का आयोजन करेंगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि भारत और रूस अपनी रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।