नवम्बर 27, 2025 12:12 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भारतीय अंतरिक्ष स्टार्टअप स्काईरूट के इन्फिनिटी कैंपस का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि भारत का अंतरिक्ष क्षेत्र वैश्विक निवेशकों के लिए एक आकर्षक गंतव्य बनता जा रहा है। श्री मोदी ने स्काईरूट के इन्फिनिटी कैंपस का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि सरकार ने देश के अंतरिक्ष क्षेत्र में कई ऐतिहासिक सुधार किए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने अंतरिक्ष क्षेत्र को निजी नवाचार के लिए खोल दिया है, जिससे स्टार्टअप और उद्योग, देश के वैज्ञानिक पारिस्थितिकी तंत्र के साथ मिलकर काम कर सकेंगे। श्री मोदी ने कहा कि अगले वर्षों में वैश्विक अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था कई गुना बढ़ेगी और देश के युवाओं के लिए अपार नए अवसर खोलेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले छह से सात वर्षों में भारत ने अपने अंतरिक्ष क्षेत्र को एक खुले, सहयोगी और नवाचार-संचालित पारिस्थितिकी तंत्र में बदल दिया है। आज तीन सौ से अधिक अंतरिक्ष स्टार्टअप भारत के अंतरिक्ष भविष्य को नई उम्मीद दे रहे हैं। श्री मोदी ने कहा कि स्काईरूट का इन्फिनिटी कैंपस भारत की नई सोच, नवाचार और युवा शक्ति का प्रतिबिंब है। उन्होंने कहा कि देश अपने नवाचार, जोखिम उठाने की क्षमता, युवा शक्ति और उद्यमिता के साथ नई ऊँचाइयों को छू रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इसरो ने दशकों से भारत की अंतरिक्ष यात्रा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। उन्होंने कहा कि अपनी विश्वसनीयता, क्षमता और मूल्य के माध्यम से भारत ने वैश्विक अंतरिक्ष परिदृश्य में एक विशिष्ट पहचान बनाई है।