मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 20, 2025 1:56 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर नीतीश कुमार को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर नीतीश कुमार को बधाई दी है। सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री कुमार एक अनुभवी प्रशासक हैं और प्रभावी शासन का उनका एक सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड है। प्रधानमंत्री ने उन्हें नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को उप-मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने पर उन्हें भी बधाई दी और व्यापक जमीनी स्तर के कार्यों और जनसेवा के लिए उनकी प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री  मोदी ने बिहार सरकार में शामिल सभी नवनियुक्त मंत्रियों को भी शुभकामनाएँ दीं और इसे एक सक्षम और समर्पित टीम बताया जो राज्य को नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार है।