मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 12, 2025 12:40 अपराह्न

printer

भूटान यात्रा के दूसरे दिन कालचक्र अभिषेक समारोह में भाग लेंगे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अपनी भूटान यात्रा के दूसरे दिन थिम्पू के चांगलिमथांग स्टेडियम में आयोजित कालचक्र अभिषेक समारोह में भाग लेंगे। यह तीन दिवसीय महोत्सव तिब्बती बौद्ध धर्म का व्यापक अनुष्ठान है जो आत्मज्ञान प्राप्ति हेतु विशिष्ट ध्यान साधना करने की शक्ति प्रदान करता है। कालचक्र दीक्षा समय, ब्रह्मांड और मानवीय अनुभव के मिलन का प्रतीक है। कालचक्र अभिषेक समारोह की अध्यक्षता परम पूज्य जे खेंपो करेंगे। वैश्विक शांति प्रार्थना महोत्सव के साथ कालचक्र कला और कलाकृतियों की प्रदर्शनी तथा कालचक्र पर विस्तृत संगोष्ठियाँ भी आयोजित की जाएँगी।

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल थिम्पू में भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ एवं सुदृढ़ बनाने पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने परस्पर हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की। दोनों नेताओं ने भारत से लाए गए भगवान बुद्ध के पवित्र पिपरहवा अवशेषों के समक्ष प्रार्थना की जो अभी ताशिछोद्ज़ोंग के ग्रैंड कुएनरे हॉल में प्रतिष्ठित किए गए हैं।

 

दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से एक हज़ार 20 मेगावाट की पुनात्सांगचु-द्वितीय जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन किया, जो भारत और भूटान के बीच ऊर्जा साझेदारी में उल्लेखनीय योगदान है। उनकी उपस्थिति में द्विपक्षीय सहयोग को और सुदृढ़ बनाने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा, मानसिक स्वास्थ्य और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में तीन समझौता ज्ञापनों के आदान-प्रदान भी हुए। इस अवसर पर भारत ने ऊर्जा परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए भूटान को चार हज़ार करोड़ रुपये की रियायती ऋण सहायता की घोषणा की।