प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एक दिन की यात्रा पर गुजरात जाएंगे। श्री मोदी अहमदाबाद में 85 हजार करोड रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री दस नई वंदे भारत रेलगाडियों को भी रवाना करेंगे। यह हैं- अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम, मैसूरु-डॉ एमजीआर सेंट्रल (चेन्नई), पटना-लखनऊ, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना, पुरी-विशाखापत्तनम, लखनऊ-देहरादून, कलबुर्गी-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु, रांची-वाराणसी और खजुराहो- दिल्ली (निज़ामुद्दीन)।
प्रधानमंत्री चार मौजूदा वंदे भारत रेलगाडियों के विस्तार का भी आरंभ करेंगे। इनमें अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत रेलगाडी भी शामिल है जिसे द्वारका तग बढाया जा रहा है। श्री मोदी पुनर्विकसित कोचराब आश्रम का भी उदघाटन करेंगे। वे गांधी आश्रम स्मारक की मास्टर प्लान की भी शुरूआत करेंगे।