प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 नवंबर से भूटान की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। इस यात्रा के दौरान, श्री मोदी और भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक 1 हजार 20 मेगावाट की पुनात्सांगछू-II जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन करेंगे। भारत और भूटान ने इस परियोजना को संयुक्त रूप से विकसित किया है।
प्रधानमंत्री भूटान के चौथे राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचुक की 70वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भी शामिल होंगे और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे से मुलाकात करेंगे।
श्री मोदी वैश्विक शांति प्रार्थना समारोह में हिस्सा लेंगे और थिम्पू के ताशीछोद्ज़ोंग में पवित्र अवशेषों की पूजा-अर्चना करेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी को बढ़ाने और मजबूती प्रदान करने के तौर-तरीकों पर विचार करने तथा आपसी हितों के क्षेत्रीय और व्यापक मुद्दों पर विचारों के आदान-प्रदान करने का अवसर प्रदान करेगी।