मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 31, 2025 8:13 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय आर्यन शिखर सम्मेलन 2025 में भाग लेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम नई दिल्ली के रोहिणी में अंतर्राष्ट्रीय आर्यन शिखर सम्मेलन 2025 में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जयंती और आर्य समाज की समाज सेवा के 150 वर्षों के उपलक्ष्य में आयोजित ज्ञान ज्योति महोत्सव का हिस्सा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे। इस शिखर सम्मेलन में भारत और विदेशों में आर्य समाज की इकाइयों के प्रतिनिधि शामिल होंगे, जो महर्षि दयानंद के सुधारवादी आदर्शों और संगठन की वैश्विक पहुंच की सार्वभौमिक प्रासंगिकता को दर्शाएगा।

 

आधिकारिक बयान के अनुसार, इसमें सेवा के 150 स्वर्णिम वर्ष शीर्षक से एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी जिसमें शिक्षा, सामाजिक सुधार और आध्यात्मिक उत्थान में आर्य समाज के योगदान के माध्यम से आर्य समाज की परिवर्तनकारी यात्रा को दर्शाया जाएगा। शिखर सम्मेलन का उद्देश्य महर्षि दयानंद सरस्वती की सुधारवादी और शैक्षिक विरासत का सम्मान करना और विकसित भारत 2047 के साथ स्वदेशी मूल्यों का समन्वय करना है।