प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी एकता नगर में 1 हजार 140 चालीस करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वे आज शाम 25 ई-बसों को रवाना करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह के अंतर्गत कल भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी आरंभ 7.0 के समापन पर एक सौवें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के अधिकारी प्रशिक्षुओं के साथ बातचीत करेंगे।
आज शाम शुरू होने वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्देश्य एकता नगर क्षेत्र में इको-टूरिज्म, ग्रीन मोबिलिटी, आधुनिक बुनियादी ढाँचे और आदिवासी विकास को बढ़ावा देना है।