उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार कपडा उद्योग में व्यापार बाधाओं से जुडे मुद्दों का समाधान निकालेगी। तमिलनाडु के त्रिप्पुर में सम्मान समारोह में उपराष्ट्रपति ने कहा कि वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भी व्यापार शुल्क से जुडी अमरीका और भारत के बीच जारी वार्ताओं को लेकर प्रधानमंत्री की प्रशंसा की थी। उपराष्ट्रपति ने कहा कि मुश्किल समय में सौहार्दपूर्ण समाधान और वार्ताओं के लिए दुनिया, भारतीय नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर देख रही है। अपने शुरूआती राजनीतिक जीवन को याद करते हुए सी.पी. राधाकृष्णन ने कहा है कि सार्वजनिक जीवन के लिए कठिन परिश्रम, निष्ठा और सच्चाई की जरूरत होती है।
Site Admin | अक्टूबर 29, 2025 2:23 अपराह्न
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार कपडा उद्योग में व्यापार बाधाओं से जुडे मुद्दों का समाधान निकालेगी: उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन