मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 7, 2025 12:57 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल नई दिल्ली के यशोभूमि में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 के 9वें संस्करण का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल नई दिल्ली के यशोभूमि में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 के 9वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। यह एशिया के सबसे बड़े प्रौद्योगिकी और नवाचार आयोजनों में से एक है। चार दिवसीय इस आयोजन में दूरसंचार और उभरती प्रौद्योगिकियों में नवीनतम प्रगति प्रदर्शित की जाएगी। इस आयोजन में डेढ़ लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है, 7000 से अधिक वैश्विक प्रतिनिधि और 400 से अधिक कंपनियों के भाग लेने की उम्मीद है। जापान, कनाडा, ब्रिटेन, रूस, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के प्रतिनिधिमंडल भी इस कार्यक्रम में हिस्‍सा लेंगे।

 

 

यह आयोजन ऑप्टिकल संचार, दूरसंचार में सेमीकंडक्टर, क्वांटम संचार और सिक्‍स-जी जैसे प्रमुख विषयों पर केंद्रित होगा। इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आयोजन दूरसंचार विभाग और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। इस कार्यक्रम का विषय है – नवाचार से रूपांतरण।