प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मॉरिशस के प्रधानमंत्री नवीनचन्द्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए वाराणसी पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री का वाराणसी हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। मॉरिशस के प्रधानमंत्री कल आध्यात्मिक नगरी पहुंचे राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने उनका स्वागत किया और उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता में विकास साझेदारी और क्षेत्रीय सहयोग को प्रमुख रूप से शामिल किए जाने की उम्मीद है।
इससे पहले, विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रधानमंत्री रामगुलाम से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने बहुआयामी साझेदारी पर चर्चा की और साझा इतिहास, संस्कृति और दोनों देशों के बीच संबंधों पर आधारित भारत-मॉरिशस रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। मॉरिशस के प्रधानमंत्री एक सप्ताह की भारत यात्रा पर हैं।