प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 सितम्बर को कोलकाता में संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सशस्त्र बल तीन दिवसीय सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। इस वर्ष के सम्मेलन के लिए विषय सुधारों का वर्ष – भविष्य के लिए रूपांतरण है।
एक अन्य कार्यक्रम में, प्रधानमंत्री 17 सितम्बर को स्वस्थ नारी सशक्त परिवर अभियान का शुभारंभ करेंगे। सोशल मीडिया पोस्ट में, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य देश भर में महिलाओं और बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना है, जिससे बेहतर पहुंच, गुणवत्ता देखभाल और जागरूकता सुनिश्चित होती है।