मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 8, 2025 8:49 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल बाढ़ प्रभावित पंजाब का दौरा कर वर्तमान स्थिति का निरीक्षण करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल बाढ़ प्रभावित पंजाब का दौरा कर वर्तमान स्थिति का निरीक्षण करेंगे। रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा है कि श्री मोदी पंजाब के पठानकोट और गुरदासपुर के अलावा हिमाचल प्रदेश भी जाएँगे।

    श्री बिट्टू ने कहा कि पंजाब सरकार और केंद्र सरकार की टीमें मुआवज़े के लिए नुकसान का आकलन कर रही हैं। उन्‍होंने कहा कि पंजाब के मुख्य सचिव की कुल नुकसान की रिपोर्ट प्रस्‍तुत करने के बाद केंद्र सरकार धनराशि जारी करेगी।

    इस बीच, राज्‍य सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बाढ़ प्रभावित पंजाब के लिए 20 हजार करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा करने का आग्रह किया है। भीषण बाढ़ से जूझ रहे पंजाब में बचाव और राहत अभियान जारी हैं। चिकित्सा शिविर लगाए जा रहे हैं।