मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 8, 2025 8:47 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सांसदों से अगली पीढ़ी के वस्‍तु और सेवाकर सुधारों की जानकारी लोगों तक पहुँचाने का आग्रह किया है

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सांसदों से अगली पीढ़ी के वस्‍तु और सेवाकर सुधारों की जानकारी लोगों तक पहुँचाने का आग्रह किया है। श्री मोदी ने ऑनलाइन गेमिंग प्रोत्साहन और विनियमन विधेयक, 2025 सहित विभिन्न महत्वपूर्ण कानूनों के लाभों के बारे में जागरूक करने को भी कहा। प्रधानमंत्री ने आज शाम भारतीय जनता पार्टी और एनडीए सांसदों की दो दिवसीय कार्यशाला के समापन सत्र को संबोधित किया।

    कार्यशाला के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कार्यशाला में प्रधानमंत्री ने भारत के लिए अपने दृष्टिकोण को साझा किया और हाल ही में संसद में पारित महत्वपूर्ण विधेयकों पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने जीएसटी सुधारों का भी उल्‍लेख किया। श्री रिजिजू ने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद सांसद अब इस संदेश को अपने निर्वाचन क्षेत्रों में ले जाएँगे। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने एनडीए सांसदों से आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में नेतृत्वकारी भूमिका निभाने की अपील की। श्री रिजीजू ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वदेशी उत्पादों के उपयोग और प्रचार करने के बारे में सांसदों से आग्रह किया। 

    दो दिवसीय कार्यशाला संसद भवन के बालयोगी सभागार में आयोजित की गई थी। कार्यशाला में वरिष्ठ भाजपा नेताओं और सांसदों ने विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार साझा किए।