मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 8, 2025 2:21 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी नई दिल्ली में भाजपा सांसदों की कार्यशाला के समापन सत्र को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज भाजपा और एनडीए सांसदों की कार्यशाला के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। यह दो दिवसीय कार्यशाला कल संसद परिसर के बालयोगी सभागार में शुरू हुई। कार्यशाला में वरिष्ठ भाजपा नेता और सांसद विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं।

 

प्रधानमंत्री ने कल एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि सांसद कार्यशाला जैसे कार्यक्रम महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये एक-दूसरे से सीखने और लोगों की बेहतर सेवा करने पर विचार-विमर्श करने के लिए मंच प्रदान करते हैं। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कार्यशाला के पहले दिन बताया कि प्रधानमंत्री सभी प्रशिक्षण सत्रों के दौरान मौजूद थे।

 

कार्यशाला के पहले दिन, भाजपा संसदीय दल ने सर्वसम्मति से अगली पीढ़ी के वस्‍तु और सेवा कर सुधारों पर एक प्रस्ताव पारित किया। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने प्रस्ताव प्रस्‍तुत किया। इसमें प्रधानमंत्री को इस साहसिक और नागरिक-हितैषी कदम के लिए बधाई दी गई और जनता के प्रति आभार व्यक्त किया गया। प्रस्ताव में निर्माताओं और व्यापारियों से जीएसटी दरों में कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुँचाने का आह्वान किया गया।