प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुयाना में हुए आम चुनावों और क्षेत्रीय चुनावों में शानदार जीत के लिए राष्ट्रपति इरफ़ान अली को बधाई दी है।
सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि वे भारत-गुयाना साझेदारी को अधिक मज़बूत करने के लिए तत्पर हैं, जो ऐतिहासिक है और लोगों के बीच परस्पर संबंधों पर आधारित है।
गुयाना के राष्ट्रपति अली ने प्रधानमंत्री के संदेश के जवाब में दोनों देशों के बीच पहले से ही मज़बूत और सौहार्दपूर्ण संबंधों को और सुदृढ बनाने के लिए श्री मोदी, भारत सरकार और भारत के लोगों के साथ मिलकर काम करने की इच्छा व्यक्त की है।