प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली में सेमिकॉन इंडिया-2025 में मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की बैठक में भाग लेंगे। इस बैठक में उद्योग जगत प्रमुख, भारत में सेमीकंडक्टर प्रणाली और इसके विकास पर विचार-विमर्श करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी बैठक के दौरान पूरे विश्व से आए मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से संवाद करेंगे।
प्रधानमंत्री ने कल नई दिल्ली में यशोभूमि में सेमिकॉन इंडिया-2025 सम्मेलन का उद्घाटन किया। तीन दिन के इस सम्मेलन का लक्ष्य वैश्विक सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला में भारत को एक भरोसेमंद साझेदार के रूप में स्थापित करना है।
प्रधानमंत्री ने सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए वैश्विक सेमीकंडक्टर बाजार में भारत के प्रमुख साझेदार बनने की संभावनाओं का उल्लेख किया। आने वाले वर्षों में सेमीकंडक्टर का वैश्विक बाजार दस खरब डॉलर से अधिक होने की आशा है। श्री मोदी ने प्रक्रियाओं को आसान बनाने, कागज़ी कार्यवाही कम से कम करने तथा निवेशकों को त्वरित सुविधाएं उपलब्ध कराने के सरकार के प्रयासों का उल्लेख किया। उन्होंने युवा उद्यमियों और स्टार्टअप उद्यमों से भारत की सेमीकंडक्टर डिज़ाइन क्षमता और नवाचार अनुकूलता का लाभ उठाने का आग्रह किया।
सेमिकॉन इंडिया-2025 सम्मेलन, भारत के सेमीकंडक्टर डिज़ाइन, विनिर्माण और प्रौद्योगिकी विकास केन्द्र बनने का लक्ष्य पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। सम्मेलन में पूरे विश्व के उद्योग प्रमुखों और विशेषज्ञों की भागीदारी को देखते हुए भारत के सेमीकंडक्टर क्षेत्र में मजबूती आने तथा निवेश और नवाचार बढ़ने की संभावना है।