प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली के यशोभूमि में सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन किया। भारत के सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र को गति देने के उद्देश्य से आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन देश में एक मजबूत, लचीले और टिकाऊ सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र को आगे बढ़ाने पर केंद्रित होगा। इसमें सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम की प्रगति, स्मार्ट विनिर्माण, अनुसंधान और विकास तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में नवाचार, निवेश के अवसर, राज्य-स्तरीय नीति कार्यान्वयन आदि विषयों पर सत्र आयोजित किए जाएँगे।
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सेमीकंडक्टर मिशन की शुरुआत के बाद से विश्व पूरे विश्वास के साथ भारत की ओर देख रहा है। उन्होंने कहा कि देश में पांच सेमीकंडक्टर इकाइयों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने प्रधानमंत्री को पहली मेड इन इंडिया चिप भी भेंट की। उन्होंने कहा कि ऐसी दो और विनिर्माण इकाइयाँ कुछ महीनों में उत्पादन शुरू कर देंगी।