प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम विकसित भारत योजना की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य रोज़गार सृजन को प्रोत्साहन देना है। श्री मोदी ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया के एक लेख को सोशल मीडिया पोस्ट पर साझा करते हुए प्रधानमंत्री विकसित भारत रोज़गार योजना के शुभारंभ पर प्रकाश डाला। यह भारत के जनसांख्यिकीय लाभांश का सदुपयोग करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्र के वर्ष 2047 तक विकसित भारत की ओर अग्रसर होने के कारण यह योजना भारत के जनसांख्यिकीय लाभांश को सार्वजनिक समृद्धि में बदलने में सहायता करेगी।
Site Admin | सितम्बर 1, 2025 8:57 अपराह्न
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम विकसित भारत योजना की प्रशंसा की है
