प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल नई दिल्ली स्थित यशोभूमि में सेमिकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन करेंगे। यह तीन दिवसीय सम्मेलन देश में एक मजबूत और टिकाऊ सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को आगे बढ़ाने पर केंद्रित होगा। प्रधानमंत्री बुधवार को कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के गोलमेज सम्मेलन में भी भाग लेंगे।
सम्मेलन में सेमिकॉन इंडिया कार्यक्रम की प्रगति, स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, अनुसंधान और विकास में नवाचार, एआई, निवेश के अवसर, राज्य स्तर पर नीतियों के कार्यान्वयन जैसे विभिन्न विषयों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस सम्मेलन में 20 हजार से अधिक प्रतिभागी, जिनमें 48 से अधिक देशों के दो हजार 500 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसमें छह देशों के गोलमेज संवाद, देशों के पवेलियन, वर्कफोर्स डेवलपमेंट, और स्टार्ट-अप्स के लिए समर्पित पवेलियन भी शामिल होंगे।
इस आयोजन में डिज़ाइन लिंक्ड इंसेंटिव योजना, स्टार्टअप इकोसिस्टम की प्रगति, अंतरराष्ट्रीय सहयोग और भारत के सेमीकंडक्टर क्षेत्र के भविष्य की रूपरेखा को प्रमुख रूप से प्रस्तुत किया जाएगा।