प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बधाई दी है। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने दिग्गज हॉकी खिलाड़ी मेज़र ध्यानचन्द को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचन्द की विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने से लेकर विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा विकसित करने के कार्यक्रमों से देश का खेल परिदृश्य क्रांतिकारी बदलाव से गुजर रहा है। श्री मोदी ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को समर्थन देने, बुनियादी ढांचे के निर्माण और भारत को उत्कृष्ट खेलों का वैश्विक केन्द्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मेजर ध्यानचंद का समर्पण और कड़ी मेहनत अद्वितीय है और देश में हॉकी तथा अन्य खेलों के लिए प्रेरणादायक है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री शाह ने कहा कि मेजर ध्यानचंद ने हॉकी की दुनिया में अपनी पहचान बनाई और वे देशवासियों की स्मृति में सदैव जीवित रहेंगे।