मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 27, 2025 8:35 पूर्वाह्न

printer

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति मुर्मु ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि यह त्यौहार बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है। भगवान गणेश की पूजा ज्ञान और कल्याण के स्रोत के रूप में की जाती है। राष्ट्रपति ने कहा कि लोग नई शुरुआत और बाधाओं के निवारण के लिए भगवान गणेश का आशीर्वाद लेते हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि यह त्यौहार लोगों को नए लक्ष्यों और सकारात्मक भावना के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने लोगों से पर्यावरण संरक्षण के साथ इस त्यौहार को मनाने और एक स्वच्छ, हरित तथा समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने का आग्रह किया।  

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भी देशवासियों को गणेश चतुर्थी पर शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया पोस्‍ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कामना की कि यह पवित्र अवसर सभी के जीवन को श्रद्धा और आस्‍था से भरेगा और शुभ संदेश लेकर आएगा। उन्‍होंने प्रार्थना की कि भगवान गणेश अपने श्रद्धालुओं पर प्रसन्‍नता, शांति और उत्‍तम स्‍वास्‍थ्‍य की कृपा बनाए रखेंगे। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला