प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नई दिल्ली में फिलहाल फिजी के प्रधानमंत्री सितिवेनी लिगामामादा राबुका के साथ वार्ता कर रहे हैं। फिजी के प्रधानमंत्री कल भारत की तीन दिन की यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे। उनके प्रतिनिधिमंडल में स्वास्थ्य तथा चिकित्सा सेवा मंत्री रातू अटोनियो लालबालावु और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।
Site Admin | अगस्त 25, 2025 2:24 अपराह्न
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नई दिल्ली में फिजी के प्रधानमंत्री सितिवेनी लिगामामादा राबुका के साथ वार्ता कर रहे हैं
