मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 22, 2025 1:45 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गया में लगभग 13 हज़ार करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज बिहार के गया में लगभग 13 हज़ार करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। ये परियोजनाएँ बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शहरी विकास और जल आपूर्ति सहित कई क्षेत्रों से संबंधित हैं। श्री मोदी ने गया और दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन और वैशाली तथा कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। इससे क्षेत्र के प्रमुख बौद्ध स्थलों पर पर्यटन और धार्मिक यात्रा को बढ़ावा मिलेगा। श्री मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के तहत 12 हज़ार ग्रामीण लाभार्थियों और प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी के अंतर्गत 4000 से ज़्यादा लाभार्थियों के गृह प्रवेश समारोह के दौरान प्रतीकात्मक रूप से कुछ लाभार्थियों को चाबियाँ भी सौंपीं।

 

उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार का तेज़ विकास केंद्र की एनडीए सरकार की बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आज शुरू की गई परियोजनाओं से बिहार के उद्योगों को मज़बूती मिलेगी और युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर सृजित होंगे। श्री मोदी ने कहा कि पिछले ग्यारह वर्षों में देश भर में 4 करोड़ से ज़्यादा गरीब परिवारों को पक्के आवास उपलब्ध कराए गए हैं और बिहार में 38 लाख आवासों का निर्माण किया गया है।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की रक्षा नीति को एक नई दिशा दी है। श्री मोदी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद उन्होंने कहा था कि आतंकवादियों को उनकी कल्पना से परे सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज दुनिया देख रही है कि बिहार से लिया गया संकल्प पूरा हुआ है।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए की डबल इंजन सरकार बिहार में रेलवे के विकास पर तेज़ी से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गया रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण किया जा रहा है और यात्रियों को हवाई अड्डे जैसी सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला