मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 19, 2025 8:37 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ओडिसा और राजस्थान से संबंधित, मंत्रिमंडल के फैसलों के लिए, दोनों राज्‍यों के लोगों को बधाई दी है

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ओडिसा और राजस्थान से संबंधित, मंत्रिमंडल के फैसलों के लिए, दोनों राज्‍यों के लोगों को बधाई दी है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में भुवनेश्वर के लोगों का उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा कि इस परियोजना से भीड़भाड़ कम होगी और जीवन सुगमता को बढ़ावा मिलेगा। राजस्थान के लोगों को नए हवाई अड्डे के लिए बधाई देते हुए श्री मोदी ने कहा कि सरकार ने कोटा-बूंदी में एक ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के विकास को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि इससे देश भर से यहाँ आने वाले लोगों के लिए हवाई यात्रा आसान होगी और पर्यटन एवं रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।