प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 अगस्त को बिहार के गया में औंटा-सिमरिया परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना में गंगा नदी पर लगभग दो किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण शामिल है। यह पुल पटना जिला के मोकामा और बेगूसराय के बीच सीधा संपर्क प्रदान करेगा।
नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण-एनएचएआई के सदस्य अनिल चौधरी ने बताया कि दो मार्ग वाले पुराने रेल और सड़क पुल, राजेन्द्र सेतु के समानान्तर इस पुल का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि नया पुल उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच गुजरने वाले भारी वाहनों के लिए सौ किलोमीटर तक की अतिरिक्त यात्रा दूरी को कम करेगा। श्री चौधरी ने कहा कि यह परियोजना भारी वाहनों के लिए यात्रा को आसान और तेजी प्रदान करेगी। इसके अलावा इससे ईंधन और वाहन परिचालन लागत भी कम होगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस परियोजना की आधारशिला 2017 में रखी थी। यह बिहार में कनेक्टिविटी बढ़ाने और क्षेत्रीय विकास को समर्थन देने के लिए परिवर्तनकारी यात्रा की शुरूआत का परिचायक है।