जुलाई 25, 2025 1:01 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा अत्‍यंत सफल रही

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा अत्‍यंत सफल रही है। इस दौरान दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक मुक्‍त व्‍यापार समझौते पर हस्‍ताक्षर हुए। मालदीव के लिए रवाना होने से पहले श्री मोदी ने किंग चार्ल्‍स से मुलाकात की और राष्‍ट्रमंडल में दोनों देशों की भागीदारी मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया। उन्‍होंने हजारों भारतवंशियों का भी दिल जीता और उनसे व्‍यक्तिगत रूप से जुड़े। प्रधानमंत्री के लिए भोजन तैयार करने वाले शेफ भी यह अवसर पाकर बेहद उत्‍साहित थे।