जुलाई 25, 2025 9:13 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में हुई दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति दु:ख व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में हुई दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति दु:ख व्यक्त किया है और घायलों के स्‍वास्‍थ्य लाभ की कामना की है। उन्‍होंने प्रत्‍येक मृतक के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रूपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की भी है। 
 
 
हिमाचल प्रदेश सडक परिवहन निगम की एक बस कल मंडी जिले के सरकाघाट सब-डिविजन में मसेरन के पास तरंगला में गहरी खाई में गिर गई थी। इस दुर्घटना में आठ लोगों की मृत्‍यु हो गई और 21 लोग घायल हो गए। दुर्घटना के समय बस सरकाघाट से दुर्गापुर जा रही थी और इसमें कुल 29 लोग सवार थे। 
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला