मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 18, 2025 1:43 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बिहार में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज बिहार के पूर्वी चंपारण ज़िले के मोतिहारी में 7 हजार 200 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। ये विकास परियोजनाएं रेल, सड़क तथा ग्रामीण विकास, मत्स्य पालन, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रों से संबंधित हैं।

   

 

प्रधानमंत्री ने राजेंद्र नगर, दरभंगा, भागलपुर और मोतिहारी रेलवे स्टेशनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से चार नई अमृत भारत ट्रेनों को रवाना किया। यह बिहार के महत्वपूर्ण शहरों को अन्य भागों से जोड़ेंगी।

   

 

इस अवसर पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, चिराग पासवान, नित्यानंद राय, सतीश चंद्र दुबे, रामनाथ ठाकुर, राजभूषण चौधरी निषाद, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे। बैठक में राज्य के कई मंत्री, सांसद और विधायक भी शामिल हुए।