जुलाई 16, 2025 6:36 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में हुई सड़क दुर्घटना पर गहरा दुख व्‍यक्‍त किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में हुई सड़क दुर्घटना पर गहरा दुख व्‍यक्‍त किया है। इस हादसे में आठ लोगों की मृत्‍यु हो गई है और चार गंभीर रूप से घायल हैं। श्री मोदी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवदेना व्‍यक्‍त की और घायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की। उन्होंने प्रत्‍येक मृतक के निकट परिजन को प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिये जाने की घोषणा की। घायलों को पचास-पचास हजार रुपये दिये जाएंगे।

 

पिथौरागढ़ जिले के मुवानी क्षेत्र में थल-पिथौरागढ़ मार्ग पर कल शाम एक वाहन नदी में गिर जाने से यह हादसा हुआ था। मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने जिला प्रशासन से घायलों का समुच‍ित उपचार सुनिश्चित करने को कहा है।