प्रधानमंत्री आज ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ आर्थिक संबंधों को बढावा देने के लिए बातचीत करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ वार्ता करेंगे। श्री मोदी और राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा दोनों देशों के बीच साझेदारी को विस्तार देते हुए प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत भी करेंगे। इस दौरान व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, कृषि, स्वास्थ्य और लोगों के बीच आपसी संबंधों पर चर्चा होगी।
ब्राजील में भारत के राजदूत दिनेश भाटिया ने कहा कि दोनों देशों के बीच चार समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।
इससे पहले श्री मोदी 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए रियो डी जेनेरो की “बहुत ही उपयोगी और लाभकारी” यात्रा पूरी करने के बाद कल रात ब्रासीलिया पहुंचे। हवाई अड्डे पर उनका शानदार स्वागत किया गया और बटाला मुंडो बैंड ने उनके समक्ष पारंपरिक ब्राजीलियाई सांबा रेगे का प्रदर्शन किया।
सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बैंड का संगीत एफ्रो-ब्राजीलियन सामंजस्य को बढ़ावा देने का एक वैश्विक प्रयास है। इस अवसर पर भारतीय प्रवासी भी बडी संख्या में उपस्थित थे। श्री मोदी ने इसे “यादगार स्वागत” बताया और अपनी जड़ों से जुड़े रहने के लिए भारतीय समुदाय की प्रशंसा की।
प्रधानमंत्री ब्राजील की यात्रा पूरी करने के बाद पांच देशों के दौरे के अंतिम चरण में कल नामिबिया पहुंचेंगे।